बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने बसैठ में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब जब्त की है। पुलिस ने शराब के साथ पांच कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर एक बाइक समेत तीन वाहनों को जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों की माने तो शराब के साथ बेनीपट्टी का गुड्डू साफी, साहरघाट का राजेन्द्र कुमार, टेकटायर के सूरज मिश्र, दरभंगा के बिकाऊ यादव व रघोली के सोनू कुमार की गिरफ्तारी हुई है।
फिलहाल, शराब की खेप में जब्त बोतल की गिनती हो रही है।
Follow @BjBikash