बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के उड़ेन गांव में लोगों को बिजली की समस्या के साथ बिजली की लचर व्यवस्था आये दिन सताती रहती है। जिसकी वजह है कि जब से गांव में बिजली आई। आज तक ना तो उसके बाद बिजली के खंभे बदले गये ना ही बिजली के तार। जिसके कारण गांव में लोगों के घरों पर तार बांस-बल्लों के सहारे तार लटका हुआ है। जहां भी पुराना पोल बचा हुआ है वह जर्जर हालात में है, जो दुर्घटना को आमंत्रण देता है। गांव में कई जगह बिना पोल के ही बिजली पहुंच रही है जो कि खतरे से कम नहीं है।
लोगों ने बताया कि स्थिति इस कदर खराब है कि हल्की भी हवा बहते ही दिनभर बिजली गुल हो जाती है। विभाग इसके निदान के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है।
इस बाबत जब गांव के लोग शिकायत करते हैं तो बिजली विभाग के तरफ से जवाब मिलता है कि गांव का टेंडर पास हो चुका है, ठेकेदार काम नहीं कर रहा है. इस फेर में लोगों की समस्या अभी भी जस की तस बनीं हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव में पोल गिरा था लेकिन ठेकेदार के लोगों के द्वारा पोल को उठा लिया गया, जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो बताया गया कि आपके गांव का यह पोल नही है. इस बाबत ग्रामीण त्रिलोक झा, आलोक झा, सौरभ झा, चंदन झा, नारायण जी चौधरी, नंदन मिश्रा, रोहित चौधरी ने प्रशासन से समस्या निदान की मांग की है.
Follow @BjBikash