बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में वैक्सिनेशन सेंटर पर बिना मास्क के लोग पहुँच रहे थे। वही, वैक्सीन के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ केंद्र पर उमड़ गयी। जिसके कारण सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती रही। सेंटर पर सुरक्षा व लोगों को कतारबद्ध के लिए कोई कर्मी नजर नहीं आये।


बसैठ के स्वास्थ्य केंद्र पर बदतर स्थिति हो गयी थी। जहां बीडीओ मनोज कुमार व हेल्थ मैनेजर राजेश रंजन को भी लोगों को नियम का पालन कराने में काफी जद्दोजहद झेलनी पड़ी। वही केंद्र पर बिना मास्क के नजर आए लोगों को जमकर फटकार लगाते हुए मास्क लगाने की नसीहत देते नजर आए।


बीडीओ ने उपरांत कई वैक्सिनेशन सेंटर का जायजा लेकर लोगों को समझा कर नियम को पालन करने की अपील की। 


बता दे कि वैक्सीन को लेकर बुधवार को मेगा शिविर का आयोजन किया गया था।


बेनीपट्टी के अरेर, शिवनगर, कपसिया, बसैठ, नागदह, गंगुली, करही, अकौर, एकतारा, बर्री, पाली, तीसीयाही, बिरौली, लडूगामा व जरैल में वैक्सीन सेंटर पर लोगों को टीका दिया गया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post