बिहार को इस महीने वैक्सीन का 16 लाख डोज प्राप्त हो जायेगा. राज्य को मिलनेवाले वैक्सीन डोज में कोविशिल्ड का 11 लाख 89 हजार डोज जबकि कोवैक्सीन का चार लाख 12 हजार डोज शामिल है. टीका खरीदने को लेकर कैबिनेट द्वारा 4165.5 करोड की स्वीकृति दी गयी है. इसमें एक हजार करोड का आवंटन भी कर दिया गया है .
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कुल 72 लाख लोगों को टीका दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण अभियान पूर्व की तरह जारी रहेगा. 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीकाकरण के लिए एक करोड़ डोज का आदेश दिया गया है. इसमें 16 लाख डोज मई में मिलेगा.