बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कटैया गांव में छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
बेनीपट्टी के प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही शेषनाथ को दल बल के साथ कटैया छापेमारी के लिए भेजा गया। जहां पुलिस ने एक खेत से 750 एमएल के नौ बोतल, 180 एमएल के 40 बोतल व 375 एमएल के 24 बोतल विदेशी शराब जब्त किया। वहीं कारोबारी बब्लू सहनी को गिरफ्तार किया गया।