बेनीपट्टी प्रखंड के बरहा गांव में आज अहले सुबह एक युवक का शव मिला है. युवक की पहचान पतौना परसौनी गांव के प्रकाश झा के रूप में की गई है. युवक दो दिन पहले अपने साले के उपनयन में भाग लेने के लिए बरहा स्थित अपने ससुराल पहुंचा था.
जिसके बाद आज उसका शव गांव के ही शोभा झा के बगीचे में मिला, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक युवक प्रकाश झा के पिता विनोद झा के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बरहा निवासी युवक के ससुर तिरपित झा, साढू, साली, पत्नी व समधन को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने घटना के कारणों को लेकर आशंका जताई है कि मृतक की पत्नी किसी से प्रेम कर रही थी, जिसके वजह से पति की हत्या कर दी गई है. साथ ही पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है.
मृतक के पिता विनोद झा ने बताया कि उनके समधि तिरपित झा, समधन, बेटे के साढू, साली व पत्नी ने मिलकर मेरे बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी है, साथ ही उन्होंने बताया कि मेरा बेटा कानपुर से करीब एक सप्ताह पहले उपनयन में भाग लेने के लिए आया था.
इसी क्रम में परसों वह ससुराल गया था, कल उपनयन संस्कार हुआ वहीं आज सुबह हमें यह जानकारी दी गई कि मेरे बेटे का शव बगीचे में मिला है. मृतक के पिता विनोद झा ने यह भी बताया कि मृतक प्रकाश झा का 10 साल की बेटी व 6 साल का बेटा है. शादी के दस साल से अधिक गुजर जाने के बाद भी पति-पत्नी में सम्बंध अच्छे नहीं थे.
Follow @BjBikash