मैट्रिक परीक्षा परिणाम में जिले के टॉपर बनें बेनीपट्टी के ब्राइट कोचिंग सेन्टर के छात्र रोहन कुमार को आज मंगलवार को कोचिंग के संस्थापक आनंद कुमार झा ने सम्मानित किया। बता दें रोहन ने मैट्रिक परीक्षा में 470 नंबर प्राप्त किया है. इस आधार पर रोहन को बिहार में 15वां स्थान जबकि मधुबनी जिले में पहला स्थान मिला है।
रोहन कुमार अपने इस सफलता का श्रेय ब्राइट कोचिंग के संस्थापक आनंद कुमार झा, सुमित कुमार और अपने माता पिता को दिए हैं। रोहन को सम्मानित करने के दौरान संस्थान के संस्थापक आनंद कुमार झा, किसान जागरूकता विकास समिति के सचिव कमल कुमार झा, चंदन कुमार झा, नीरज झा, दिलीप झा, प्रवीण कुमार झा (शिक्षक ) सुदीप कुमार झा, कन्हैया झा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
Follow @BjBikash