बेनीपट्टी(मधुबनी)। उच्चैठ में पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर जिला परिषद् की भूखंड को अतिक्रमणमुक्त कराने गई प्रशासन पर पथराव मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सीआई प्रमोद कुमार मंडल ने पथराव मामले में चार लोगों को नामजद के साथ दो सौ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करा दी है।
पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है। समाचार प्रेषण तक आरोपितों को कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए पुलिस अपने साथ ले गई है। बता दे कि शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ उच्चैठ के बैंक चौक पर पहुंच कर खाता-496 व खेसरा-1468 को खाली कराने गई थी।
जहां अचानक से सैकड़ों लोगों ने प्रशासन पर पथराव कर दिया। जिसमें बेनीपट्टी प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद समेत करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे। वहीं अतिक्रमणमुक्त के लिए मंगाये गए जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर उपद्रवी तत्वों को पीछे हटा कर अतिक्रमणमुक्त करा दिया। प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।