कोरोना वायरस टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार ने आज बड़ा ऐलान किया है। केंद्र की ओर से बताया गया है कि एक मई से कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होगा। एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में ये फैसला लिया गया है.
भारत सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका लगवाने के पात्र होंगे। इस चरण में वैक्सीन निर्माता भारत सरकार को जारी किए गए अपने मासिक सेंट्रल ड्रग्स प्रयोगशाला के 50 फीसदी की आपूर्ति करेंगे, बाकी 50 फीसदी की आपूर्ति राज्य सरकार बाजार से करेगी।
देश में 16 जनवरी को वैक्सीन दिए जाने का काम शुरू हुआ था। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका दिया गया। इसके बाद 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को टीका लगाया गया। मौजूदा समय में देश में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका दिया जा रहा है। कोरोना के मामलों के बढ़ने के बाद लगातार ये मांग की जा रही थी कि उम्र की सीमा हटाकर सभी को कोरोना की वैक्सीन दी जाए।
Follow @BjBikash