बेनीपट्टी। हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का आज का राशिफल।

अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: इस साल आपको अपनी जीवनशैली बदलने की जरूरत है. काम के चलते घर से दूर जाना पड़ सकता है अथवा कार्यस्थल पर अधिक व्यस्तता के कारण परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे. मुश्किल समय में आत्मविश्वास बनाएं रखें.

  • तुला (Libra) : आज के दिन वाहन संबंधी कार्यों में कठिनाई रहेगी. साझेदारी व सौदे लाभकारी रहेंगे. प्रयास से आश्चर्यजनक परिणाम आएंगे. क्या न करें- आज दूसरों के मामलों में दखल न दें.
  • वृश्चिक (Scorpio) : आज आपका स्वभाव उत्तम रहेगा. शालीनता का भाव रहेगा. मेहनत का परिणाम अच्छा रहेगा. लोग आपकी बात का विश्वास करेंगे. क्या न करें- आज झुंझलाहट से बचने के लिए शांतचित्त रहें.
  • धनु (Sagittarius) : आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने में कठिनाइयां रहेंगी. व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. क्या न करें-आज गलतफहमियां दूर हो सकती हैं. बातचीत को रिश्ते सुधारने का जरिया बनाएं.
  • मकर (Capricorn) : आज वित्त सुरक्षा के प्रबंध करेंगे. उत्सवों का आनंद मिलेगा. बाधाओं पर विजय मिलेगी. महत्वपूर्ण संबंधों में भावनाओं पर ध्यान दें. क्या न करें- आज किसी व्यक्ति से विवाद न करें.
  • कुंभ (Aquarius) : आज अच्छी भावनाएं उदित होंगी. स्वयं को केंद्रित करेंगे. व्यावसायिक दौरा लाभकारी होगा. भावनाओं का अनुसरण करेंगे. क्या न करें- शांति एवं संयम रखने पर ही सफलता संभव है.
  • मीन (Pisces) : आज आप कार्य के प्रति ईमानदार बने रहेंगे. संतुलित दृष्टिकोण रखेंगे. नेतृत्व क्षमता अच्छी होगी. नए विचारों से प्रेरित होंगे. क्या न करें- आज उग्रता तथा उतावलापन हानिप्रद होगा.

मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों का आज का राशिफल यहां देखें- क्लिक करें


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post