बेनीपट्टी। हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों का आज का राशिफल।
अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: इस साल आपको अपनी जीवनशैली बदलने की जरूरत है. काम के चलते घर से दूर जाना पड़ सकता है अथवा कार्यस्थल पर अधिक व्यस्तता के कारण परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे. मुश्किल समय में आत्मविश्वास बनाएं रखें.
- मेष (Aries) : आज के दिन धैर्य बनाएं रखें व क्रोध पर नियंत्रण रखें. कार्यों में प्राथमिकताओं पर ध्यान देना होगा. क्या न करें- आज रिश्तों को समय दें. परिजनों से बात करते समय सोच-समझकर बोलें.
- वृष (Taurus) : आज के दिन मौलिक कार्यों पर पूर्ण ध्यान देंगे. उज्ज्वल समय की अपेक्षा रखेंगे. भावों विचारों के अति विश्लेषण से बचें. क्या न करें- आज का दिन मुश्किल भरा हो सकता है.
- मिथुन (Gemini) : आज जमीन-जायदाद में निवेश करना चाहेंगे. धैर्य से कार्यक्षेत्र में बदलाव लाएंगे. व्यवधानों को साहस व चतुराई से पार कर सकेंगे. क्या न करें- स्पष्ट निर्णय, कार्यक्षेत्र में नया उत्साह प्रदान करेगा.
- कर्क (Cancer) : आज स्वजनों से लगाव होगा. कार्यक्रमों में कुछ परिवर्तन लाएंगे. वित्तीय व जमीनी मामलों में लगन की आवश्यकता होगी. क्या न करें- आज वाहन चलाते समय बेहद सतर्क रहें.
- सिंह (Leo) : आज संतान समर्थन की मांग करेगी. विचारों की भिन्नता रहेगी, किंतु साझेदारी कौन तोड़े. आंतरिक सत्य के संपर्क में आएंगे. क्या न करें- आज प्रेमी के साथ अनबन हो सकती है.
- कन्या (Virgo) : आज के दिन पुराने मित्रगण व सहयोगियों से संपर्क स्थापित होगा. पुराने रुके काम को पुन: गति में लाएंगे. धन अर्जित कर सकेंगे. क्या न करें- प्रतिद्वंद्वी आप पर हावी हो सकते हैं.
तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का आज का राशिफल यहां देखें- क्लिक करें
Follow @BjBikash