बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड क्षेत्र के बेहटा पंचायत के एराजी जगत के ग्रामीण मुखिया प्रतिनिधि के रवैये से काफी नाखुश हैं। जानकारी के अनुसार मुखिया प्रतिनिधि द्वारा विभिन्न स्थानों से कचड़ा संग्रह कर एराजी जगत स्थित नल जल योजना के जलमीनार के निकट रख दिया गया है। जिसके कारण ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान सैकड़ों परिवारों का इसी तालाब पर घाट रहता है और यहां कचड़ा लाकर रख दिया गया है। जब ग्रामीण मुखिया प्रतिनिधि को कचरा हटाने की बात कहें, तो उनके द्वारा कहा गया कि उपर से मिट्टी डाल देंगें। ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया प्रतिनिधि का यह नकारात्मक रवैया बर्दास्त नही किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार जलजीवन हरियाली अभियान के तहत तालाबों के सौंदर्यीकरण के दिशा में व्यापक पैमाने पर कार्य कर रही है। मगर बेहटा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विभिन्न स्थानों से कचऱा समेट लाकर तालाब घाट के निकट फेंक दे रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सीएम के सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल जल योजना के जलमीनार के निकट साफ सफाई रखना है। कचरों के कारण वहां जाने आने का भी रास्ता अवरूद्ध हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द कचरा को नही हटाया गया, तो बाध्य होकर एसडीएम और डीएम के समक्ष शिकायत की जाएगी।