हरलाखी(मधुबनी)। हरलाखी के कलना पंचायत के वार्ड न0-02 में सेविका चयन के लिए आहूत आम सभा रद् कर दी गई। एलएस मनीषा कुमारी ने भारी हंगामा के कारण आम सभा को रद् कर इसकी रिपोर्ट सीडीपीओ को भेज दी है। इससे पूर्व भी आहूत आम सभा स्थगित की जा चुकी है। विभागीय निर्देशानुसार अब आम सभा वरीय अधिकारी के उपस्थिति में कराई जाएगी। जिसकी विधिवत् सूचना अभ्यर्थियों को पूर्व में ही दी जाएगी। बता दे कि कलना के मढिया में सेविका चयन के लिए आम सभा आहूत की गई थी। जहां चार उम्मीदवारों के द्वारा आपस में ही तू-तू मैं-मैं कर हंगामा शुरु कर दी गई।