मधवापुर (मधुबनी)। मधवापुर थाना पुलिस ने ब्रह्मपुरी में वाहन जांच के दौरान एक बाईक से 28 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया है। वहीं पुलिस ने शराब लदे बाईक को भी जब्त कर लिया है। मधवापुर के एसएचओ गया सिंह ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई से पूर्व ही कारोबारी बाईक को छोड़ कर फरार हो गया। एसएचओ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।