बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना परिसर में जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में दंडाधिकारी सह सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता और प्रशिक्षु डीएसपी सह एसएचओ राकेश कुमार रंजन के देख रेख में बुधवार की संध्या देसी विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। थाना के एक कोने में जेसीबी मशीन से गड्ढ़ा खुदाई कर विनष्ट किए गये शराब को जमींदोज किया गया। दंडाधिकारी सह सीओ एवं प्रशिक्षु डीएसपी सह एसएचओ ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में बेनीपट्टी थाना कांड संख्या 330/20 के 34.8 लीटर, 310/20 के 12.3, 307/20 के 45.3, 332/20 के 7.8, 279/20 के 3 लीटर और कांड संख्या 14/21 के 55.8 लीटर, 12/21 के 266.4 और 08/21 के 228.6 लीटर देसी विदेशी शराब को नष्ट किया गया है। कुल मिलाकर 425 लीटर देसी और 228 लीटर विदेशी सहित कुल 653 लीटर देसी विदेशी शराब को विनष्ट किया गया है। प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में कुल आठ कांडों में जब्त 653 लीटर देसी विदेशी शराब को नष्ट किया गया है। फिर निर्देश प्राप्त होने के बाद बचे हुए शराब का भी विनष्टीकरण किया जाएगा। मौके पर पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह, एसआई सदन राम सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।