बेनीपट्टी(मधुबनी)। कोविड-19 के मद्देनजर स्कूल बंदी से हुए छात्रों के शैक्षिणक नुकसान की भरपाई के लिए विभाग पहल कर रही है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार के निर्देशानुसार व बिहार शिक्षा परियोजना, मधुबनी के आदेशानुसार बेनीपट्टी मध्य विद्यालय सह संकुल संसाधन केंद्र में शिक्षकों को कैचअप कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सुनील कुमार व देवचन्द्र साफी ने संकुल के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक सुनील कुमार व देवचन्द्र साफी ने बताया कि वर्ग-02 से वर्ग-10 के बच्चों में कोविड  19 के फलस्वरूप हुए शैक्षिणक नुकसान को पाटने हेतु माह अप्रैल 2021 से उम्र सापेक्ष दक्षता देने के लिए तीन माह का कैचअप कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया है। इस कोर्स में वर्तमान शैक्षिणक सत्र-2021-22 में जिस कक्षा में बच्चे है, व पिछली कक्षा के पाठ्य पुस्तकों पर आधारित सेतु सामग्री से पढ़ेंगे। ताकि, बच्चों के शैक्षिणक नुकसान की भरपाई हो सके। प्रशिक्षण के दौरान रविन्द्र झा, विनय झा, मो.अख्तर, रिजवान अहमद, अहमदी खातून, विनीता कुमारी, प्रकाश कुमार, चंद्रिका देवी, सलोनी कुमारी, सुनीता कुमारी, चंचल कुमारी, पुनीत कुमार झा, निखिलेश झा, सरोज पंडित,खुशबू कुमारी, रेखा यादव, प्रीति झा,रानी कुमारी,राजकुमार पासवान,सोनी कुमारी आदि कई शिक्षक मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post