बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के लड़ुगामा के बीरेन्द्र महतो शराब कारोबारी के धमकी से दहशत में है। पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर शराब कारोबार के प्राथमिकी अभियुक्त पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। बीरेन्द्र महतो ने बताया कि करीब पंद्रह दिन पूर्व बेनीपट्टी पुलिस अग्रोपट्टी चौक पर कार्रवाई कर 1188 बोतल विदेशी शराब जब्त की थी। जिसमें पुलिस ने तीन व्यक्ति को आरोपित किया था। शराब बरामदगी होने के बाद फरार कारोबारियों को संदेह है कि पुलिस को सूचना उन्होंने दी है। बीरेन्द्र महतो ने बताया कि इसी संदेह के आधार पर आरोपियों ने उनके दुकान पर पहुंच कर पिस्तौल तान कर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि संयोग था, कि उसी समय बेनीपट्टी पुलिस की गश्ती जीप गुजर रही थी। जिसके कारण आरोपी फरार हो गया। लेकिन, बाईक को पकड़ कर रख लिया गया। इस ंसंबंध में पूछे जाने पर एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त बाईक को जब्त कर जांच की जा रही है। उन्हांने बताया कि तीनों के खिलाफ पूर्व में ही शराब बरामदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज है। जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे।