बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के महमदपुर पंचायत में सीएम सात निश्चय योजना लापरवाही का शिकार हो रहा है। कई योजनाओं को कागज पर उद्घाटन करा दिया गया है। जबकि, धरातल पर योजना अधूरा पड़ा हुआ है। कई वार्डों में योजना पूर्ण होने के बाद वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति के लापरवाही से जलापूर्ति कराने में नाकाम है। लोगों ने बताया कि निर्धारित समय पर बोरिंग चालू नहीं की जा रही है। उधर, पंचायत के नया टोल देपुरा में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति के खाता से तेरह लाख की निकासी के बाद भी योजना अधूरा पड़ा हुआ है। जबकि, उक्त वार्ड में बोरिंग करीब छह माह पूर्व अधिष्ठापित किया गया। बोरिंग को पॉलीथीन से बंद कर ढंक दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त योजना वर्तमान मुखिया के प्रतिनिधि सुनील मुखिया के द्वारा कराया जा रहा है। वार्ड सदस्य के प्रतिनिधि ने बताया कि करीब 18 लाख की योजना में तेरह लाख रुपये सुनील मुखिया के द्वारा ले लिया गया है। बताया कि मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा मनमाने ढंग से कार्य कराया जा रहा है। कई जगहों पर अभी तक वाटर पोस्ट भी नहीं लगाया गया है। जबकि, स्ट्रक्चर भवन भी अधूरा पड़ा है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि को पैसा देने के कारण अब योजना लटका हुआ है। वहीं पंचायत के वार्ड न0-02 में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति के नाकामी के कारण राशि उपलब्ध होने के बाद भी योजना के तहत एक भी ईंट नहीं गाड़ा जा सका। जबकि, सूत्रों की माने तो उक्त वार्ड में करीब आठ हजार की निकासी भी कर ली गई है। जबकि, योजना करने के नाम से प्रबंध समिति ने हाथ खड़े कर दिए। बताया जा रहा है कि अभी तक उक्त वार्ड में जल नल योजना कराने के लिए कोई वैक्लिपक व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं अन्य वार्डों में जल नल योजना के टंकी लगा दी गई। बावजूद, लोगों को अभी भी चापाकल के सहारे ही जलापूर्ति का सपना पूरा हो रहा है।