बेनीपट्टी(मधुबनी)। अपराध पर नियंत्रण के लिए समय पर गश्ती निकाले। गश्ती में किसी भी स्तर से चूक होने अथवा लापरवाही किए जाने पर कार्रवाई तय है। बेनीपट्टी डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को अरेड़ थाना के लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए एसएचओ को निर्देशित करते हुए कहा। डीएसपी ने करीब दो घंटे तक अरेड़ थाना पर उपस्थित होकर लंबित एसआर कांड के गहनतापूर्वक अवलोकन कर अनुसंधानकर्ता को बुलाकर वर्तमान केस की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। डीएसपी ने स्पष्ट रुप से आईओ को कहा कि अगर अधिक दिनों तक केस लंबित रहा तो कार्रवाई के लिए एसपी को पत्राचार किया जाएगा। उन्होंने केस को गंभीरता से जांच कर तय समय पर डायरी के साथ मामले को कोर्ट में प्रस्तुत करने का सख्त निर्देश दिया। वहीं डीएसपी ने एसएचओ को रोजाना वाहन किए जाने का निर्देश दिया। मौके पर एसएचओ राजकिशोर कुमार व अवर निरीक्षक रामचन्द्र प्रसाद आदि थे।