बेनीपट्टी(मधुबनी)। डीएसपी के सूचना पर साहरघाट पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन कारोबारी मौका पाकर फरार हो गए है। साहरघाट थाना पर प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शराब कारोबारियों को बख्सा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साहरघाट पुलिस ने सूचना शेयर कर छापेमारी करने का निर्देश दिया था। जिसके आधार पर साहरघाट पुलिस ने बसबरिया के मीना देवी व संजय यादव के घर व साहरघाट के सुमन नायक, मुन्ना राउत, गांधी गामी व सत्यनारायण के घर बारी-बारी से छापेमारी की गई। जहां 141 लीटर विदेशी शराब के साथ कुल 1008 बोतल शराब बरामद की गई। जिसमें नेपाली सौफी भी शामिल है। डीएसपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मीना देवी, सुमन नायक व मुन्ना राउत को गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीन अन्य कारोबारी फरार हो गए है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। डीएसपी ने बताया कि हर एसएचओ शराब कारोबार को पूर्णरुप से खत्म करने के निर्देश दिए गये है। कोई लापरवाही हुई तो कार्रवाई तय की जाएगी। मौके पर साहरघाट एसएचओ सुरेन्द्र पासवान आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।