बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल लोक शिकायत से लेकर जिला लोक शिकायत निवारण में फरियादी दौड़ रहा है, लेकिन, बेनीपट्टी में अवैध नर्सिंग होम बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जबकि, तमाम फर्जी नर्सिंग होम को सील कर कार्रवाई करने के फरमान कई बार जारी हो चुका है। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि आखिर किस के आशिर्वाद पर पूरे मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों में फर्जी नर्सिंग होम फल-फूल रहा है। मरीजों के शोषण का कौन है जिम्मेदार? हालांकि, अब तक इन सारी सवालों के जवाब नहीं मिल रहे है, लेकिन, विभागीय मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है। फरियादी बुद्धिनाथ झा ने बताया कि बेनीपट्टी में जांच में भी भेदभाव किया जाता है। गलत तथ्य को पदाधिकारियों के समक्ष नहीं रखा जाता है। जबकि, उनके द्वारा पदाधिकारी के समक्ष सही तथ्य दिया जाता है, तब स्वास्थ्य विभाग गलती मान जाता है। श्री झा ने कहा कि कटैया के लाईफ केयर नर्सिंग होम की शिकायत उनके द्वारा जिला से लेकर अनुमंडल लोक शिकायत में की गई है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच रिपोर्ट पदाधिकारी को दी गई। जिस पर पुनः जांच के आदेश दिए गये है। उन्होंने बताया कि बेनीपट्टी में मरीजों का शोषण करने के लिए रैकेट सक्रिय है। जिस रैकेट को खत्म करना होगा। बता दे कि स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में माना कि पूरे मुख्यालय में उन्नीस फर्जी नर्सिंग होम कार्यरत है।