बेनीपट्टी(मधुबनी)। शराब खोजने गयी बेनीपट्टी पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। ग्रामीणों ने करीब आधा किमी तक बेनीपट्टी पुलिस को खदेड़ दिया। जिसके बाद बेनीपट्टी पुलिस वापस हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार राकेश रंजन के नेतृत्व में अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार व सहायक अवर निरीक्षक संजीत कुमार दल बल के साथ बनकट्टा चौक पर पहुँच उमेश महतो के घर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने छह बोतल विदेशी शराब व 45 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब बरामदगी के बाद स्वतंत्र साक्षी की खोज पुलिस करने लगी। गांव का एक दामाद सड़क पर खड़ा था, जिसे उमेश महतो के संबंध में पूछा गया, तो उसने कहा, की वो खुद बाहरी है, उसे जानकारी नहीं है। लोगों ने बताया कि इतना कहते ही पुलिस उस युवक को तमाचा लगा दिया। इसी दौरान पुलिस सेवानिवृत चौकीदार के पुत्र से पूछताछ करने लगा। जिस पर युवक ने पुलिस को कहा, की उसे कुछ जानकारी नहीं है। लोगों के आक्रोश को देख पुलिस पीछे हटने लगी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ दिया। प्रशिक्षु डीएसपी राकेश कुमार रंजन ने बताया कि चांटा मारने की बात गलत है। लोगों को मदद करना चाहिए।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post