बेनीपट्टी(मधुबनी)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनावी बयार का रुख परखने के लिए पंचायत की राजनीति कर रहे नेताजी इन दिनों जनता के दरबार में हाजिरी लगा रहे है। फाल्गुन की सुबह मस्त हवा के साथ ही नेताजी सीधे जनता तक पहुंच रहे है। बैठक में जाने से पूर्व नेताजी अपना होमवर्क दुरुस्त कर जनता के सामने पहुंचते ही वर्तमान प्रतिनिधियों का चिट्टा खोलने में मगन हो जाते है। इस दौरान चाय की चुस्की के साथ नेताजी का जोश देखते ही बनता है। खासकर, कुछ राजनीतिक दलों के द्वारा आगामी चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कराने की घोषणा से मानो नेताजी पूरे दम-खम से प्रचार में जुट गए है। फलस्वरुप, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अभी से ही चुनावी माहौल बन रहा है। संभावित जिला परिषद् सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य से लेकर वार्ड सदस्य के उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने में जुटे हुए है। वहीं वर्तमान प्रतिनिधि पंचायत चुनाव का बिगुल फूंके जाने से पूर्व लंबित सरकारी योजनाएं को पूर्ण कराने में दिन-रात लगे हुए है। खासकर, जब से जल नल योजना को लेकर बिहार सरकार ने सख्ती की है, तब से चुनाव पर ग्रहण को खत्म करने के लिए पंचायत प्रतिनिधि वार्ड सदस्य से समन्व्य स्थापित कर योजना को जैसे-तैसे पूर्ण कराने में लग गए है। वर्तमान व संभावित उम्मीदवारों की धमाचौकड़ी के बीच अभी से ही जनता-जनार्दन का चांदी कटना शुरु हो गया है।