बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में लोक भागीदारी एवं मीडिया संभाग के अन्तगर्त मुख्यालय के बेहटा उच्च माध्यमिक स्कूल में बेनीपट्टी संकुल के ग्यारह स्कूल के शिक्षा समिति के सदस्यों को चलचित्र के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। सदस्यों ने स्कूल में लगे एलईडी पर प्रशिक्षण सत्र को देख कर प्रशिक्षित हुए। मिली जानकारी के अनुसार बच्चों के अनिवार्य एवं निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के उद्ेश्य से शिक्षा अधिकार कानून 2009, जो अप्रैल-2010 से लागू है। जिसके फलस्वरुप, शिक्षा समिति के सदस्यों को संवेदनशील एवं सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। इस दौरान ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, विद्यालय की भौतिक संरचना एवं आवश्यकता, बच्चों की नियमित उपस्थिति के महत्व, कक्षावार एवं विषयवार प्रगति, छात्र शिक्षक अनुपात, बच्चों के नामांकन उपस्थिति, ठहराव, स्वास्थ्य जांच, खेलकूद, एमडीएम सहित कई बिंदूओं पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मध्य विद्यालय के एचएम श्रीपति झा, कन्या मध्य विद्यालय, बेहटा के एचएम चन्द्रिका देवी, प्राईमरी स्कूल डिहूलीशेर के एचएम निखिलेश झा, गुलनाज खातुन, बरहा के प्रीति झा, आशा कुमारी व शिक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post