हरलाखी(मधुबनी)। हरलाखी थाना के करुणा-बासोपट्टी पथ के बलुआहा मुहल्ला के समीप एक बाईक सवार की मौत दुर्घटना में हो गई। दुर्घटना में गोविन्द कुमार जख्मी है। जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है। वहीं मृतक कलना के मोहन ठाकुर के पुत्र मुरारी ठाकुर(26) के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। बताया गया है कि मृतक नाना के श्राद्ध में शामिल होने के लिए दिल्ली से घर आया था। सुबह मृतक कलना से मढ़िया स्थित ननिहाल गया। ननिहाल से अपने मौसी के लड़के के साथ बाइक से बासोपट्टी जा रहा था। बलुआहा के निकट बासोपट्टी के तरफ से जा रहे ट्रैक्टर ने बाईक को सामने से टक्कर मार दी। जिसमें बाईक चालक गोविन्द कुमार फेंका गया। जबकि पीछे बैठा मुरारी ट्रैक्टर के चपेट में आ गया। जख्मी हालत में लोगों ने इलाज के लिए मधुबनी भेजा, जहां रास्ते में मौत हो जाने की जानकारी मिली है। एसएचओ प्रेमलाल पासवान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर ही है।