बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिजली विभाग की लापरवाही चरम पर है। एक तरफ जहां विभाग द्वारा सिर्फ राजस्व वसूली पर ध्यान दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर लुंज पुंज अवस्था में लटके तार को दुरूस्त करने के दिशा में कोई पहल नही किया जा रहा है। जिसके कारण कभी भी भयंकर घटना घटित होने की आशंका से नकारा नही जा सकता है। दरअसल, बेहटा पंचायत के एराजी जगत गांव में 65 केबी के एक ट्रांसफार्मर से एक सौ उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया गया है। एक फेज से बिजली मुहैया कराये जाने के कारण ग्रामीण लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं। शिकायत करने के लिए जब ग्रामीण फोन करते है तो विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी फोन उठाना मुनासिब नही समझते हैं। उक्त ट्रांसफार्मर करीब तीन साल पहले गांव के बधार में लगाया गया। जहां से एलटी के एक फेज तार से गांव में बिजली मुहैया कराया जा रहा है। जिसके कारण वोल्टेज काफी लो रहता है। इतना ही नही बल्कि विद्युत आपूर्ति के लिए उपयोग किया गया तार काफी नीचे से गया हुआ है। ग्रामीण बैद्यनाथ चौधरी और मनोज कुमार मिश्र सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि सबसे पहले तो एक ट्रांसफार्मर पर डेढ़ सौ उपभोक्ताओं का भार दिया गया है। वहीं एराजी जगत में सौ से अधिक उपभोक्ताओं को एक फेज से बिजली आपूर्ति करायी जा रही है। उसमें भी तार जैसे तैसे ट्रांसफार्मर के पास से लाया गया है। लोड अधिक रहने के कारण कुछ दिनों पहले शॉट लगने के कारण आग पकड़ लिया। लुंज पुंज तार रहने के कारण कुछ दिनों पहले एक मवेशी की मौत हो गयी थी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post