बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के सलहा में विद्युत विभाग के जेई राजेश कुमार ने छापेमारी कर दो लोगों को उर्जा चोरी करते रंगेहाथ चिन्ह्ति कर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मधवापुर के जेई के नेतृत्व में इन्द्रेश पासवान, दिलीप राम, मनोज महतो व भोगेन्द्र साह ने सलहा के भोला प्रसाद गुप्ता के आवासीय परिसर में छापेमारी कर मीटर बाईपास कर विद्युत उपयोग करने पर दस हजार पांच सौ अस्सी रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं सुरेश प्रसाद गुप्ता पर विद्युत बकाया आठ हजार एक सौ तीन रुपये होने पर विद्युत विच्छेद होने के बाद भी चोरी से विद्युत का उपयोग किए जाने पर सात हजार पांच सौ साठ का जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया केस दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है।