बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के लोहिया चौक के समीप नवका टोल में लाखों की चोरी की घटना हुई है। चोरों ने जितेन्द्र रॉय के सूने घर का दिवाल फांदकर घर का ताला तोड़कर घर के पेटी व अटैची से करीब 13 हजार नकद, एक जोड़ी पायल, टॉप्स, झूमका, मंगलसूत्र व चापाकल में लगा मोटर की चोरी कर ली। गृहस्वामी ने बताया कि गत चार दिन पूर्व वो ओर घर के सदस्य कलुआही स्थित ससुराल गए हुए थे। घर सूना हुआ था। बुद्धवार की रात करीब नौ बजे आये तो घर का गेट खुला हुआ था। गेट का ताला टूटा हुआ देख चोरी का आभास हो गया। पीड़ित मजदूरी कर नकदी जमा किए हुआ था। पैसा व नकदी चोरी से परिवार के सदस्य फूट-फूटकर रो रहे थे। उधर, चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की तहकीकात शुरु कर दी। उधर, लगातार हो रहे चोरी की घटना से आम लोगों में चोरी को लेकर दहशत बन रहा है। गत चार दिन पूर्व ही बसैठ में एक साथ तीन दुकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त चोरी का उद्भेदन भी पुलिस अब तक नहीं कर सकी। जबकि, चोरी की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।