बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के उच्चैठ लचका पूल के निकट एक बाइक चालक दुर्घटना में जख्मी हो गया। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बेतौना गांव के अनिल महतो मंगलवार की सुबह बाइक से उच्चैठ मंदिर जा रहा था। उच्चैठ लचका पूल के समीप अचानक साईकल सवार उच्चैठ के अमित कुमार आ गया। जिससे बचाने के चक्कर में बाइक सवार पलट गया। सड़क पर पलटने के कारण बाइक चालक को काफी चोट आई। स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को पीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने बताया कि युवक की स्थिति अब ठीक है। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक दुर्घटना की जानकारी अथवा लिखित शिकायत नहीं मिली है। आवेदन के उपरांत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments