बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती रंजना होंगी। मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती रंजना को समाज कल्याण विभाग ने समस्तीपुर के खानपुर सीडीपीओ के पद से तबादला करते हुए बेनीपट्टी में रिक्त चल रहे सीडीपीओ के पद पर प्रतिनियुक्त किया है। वहीं बताया जा रहा है कि सीडीपीओ श्रीमती रंजना ने जिला में योगदान दे दिया है। संभावना है कि अगले एक-दो दिनों में प्रभार ग्रहण कर लेंगी।