बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के पंचायतों में संचालित जल नल योजना फलीभूत नहीं हो पा रहा है। निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल भी अब अंतिम दौर में है। बावजूद, योजना में हुए गड़बड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बेनीपट्टी के त्यौंथ पंचायत के चहुंटा गांव के वार्ड न0-08 में वर्षों से योजना लटका हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त योजना करीब दो वर्ष से हो रहा है। योजना के तहत डाले गए पाईप भी अब क्षतिग्रस्त हो रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि गत वर्ष से स्ट्रक्चर भवन अधूरा पड़ा हुआ है। जिससे योजना की गति को सहज समझा जा सकता है। लोगों की माने तो योजना कही भी सफल नहीं है। उधर, सूत्रों की माने तो उक्त वार्ड में बोरिंग के दौरान मानक का भी ख्याल नहीं रखा गया है। सूत्रों ने बताया कि उक्त योजना की सही से जांच हो तो भारी अनियमितता सामने आएगी। उधर, बताया जा रहा है कि उक्त वार्ड के योजना पूर्ण होने से पूर्व ही एमबी बुक कर राशि भी पूरी उठाव कर दी गई है। बताया जा रहा है कि राशि के उठाव हो जाने के कारण ही योजना अब तक अधर में लटका हुआ है। उधर, वार्ड सदस्य के पति प्रकाश यादव ने मोबाईल पर बताया कि राशि की निकासी हो चुकी है। योजना में अब सिर्फ स्ट्रक्चर भवन की रंगाई-पुताई और टंकी लगाना शेष रह गया है। हालांकि, उन्होंने माना कि योजना के पूर्ण होने में काफी देरी हो रही है। गौरतलब है कि योजना पूर्ण हुए बिना ही एमबी बुक होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि विभागीय मिलीभगत से योजना को पलीता लगाया जा रहा है। बीपीआरओ गौतम आनंद ने बताया कि कई योजनाओं की जांच कर रिपोर्ट वरीय अधिकारी को दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जहां से भी शिकायत आती है, वहां की योजना की जांच कर रिपोर्ट दी जाती है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post