बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर पैक्स चुनाव के अध्यक्ष पद पर रमण झा निर्वाचित हुए है। निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष ने अमिन्द्र मिश्र को 48 मतों से हरा कर अध्यक्ष पद पर काबिज हुए है। रमण झा को 220 मत प्राप्त हुए तो वहीं अमिन्द्र मिश्र को 172 मत प्राप्त हुए। प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार की देर संध्या तक मतपत्रों की गणना हुई। जिसके बाद आरओ सह बीडीओ वैभव कुमार ने चुनाव परिणाम घोषित कर रमण झा को निर्वाचन का प्रमाणपत्र सौंपा। चुनाव परिणाम घोषित होते ही रमण झा के समर्थकों ने आपस में जमकर अबीर उड़ा कर एक-दूसरे को बधाई दी। मतगणना के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए देर रात तक एसएचओ गया सिंह व साहरघाट एसएचओ सुरेन्द्र पासवान पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।