बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को सरस्वती पूजा से माहौल भक्तिमय बना रहा। पूजा के दौरान बनाये गये पंडाल व उसमे स्थापित की गयी देवी सरस्वती की प्रतिमा भक्तों के लिये आकर्षण का केंद्र बना रहा। जहां भक्त मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने में जुटे रहे। प्रखंड के बेनीपट्टी, बेहटा, बसैठ, मेघवन, बनकट्टा, धकजरी, देवपुरा, बरहा, परजुआर, जरैल, गम्हरिया, दामोदरपुर, बेतौना, धनौजा, उच्चैठ, कछरा, अंधरी, गंगुली, कटैया, बलिया, अतरौली, परकौली, ढंगा, चंपा, बलाईन, रानीपुर, जमुआरी, दुर्गौली, गैवीपुर, जगत, पाली, विशनपुर व नागदह सहित प्रखंड के लगभग सभी गांवों में माता हंसवाहिनी की पूजा हर्षोल्लासपूर्वक भक्तिमय वातावरण में की गयी। सरस्वती पूजा को लेकर किये गये पंडाल की सजावट भक्तों के लिये आकर्षण का केंद्र बना रहा। पंडितों के द्वारा मंत्रोचारण के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना संपन्न करायी गयी। जबकि प्रखंड का सभी गांव या देवी सर्व भूतेषू विद्या रूपे ना संस्थिता व जय मां सरस्वती की जयकारा से गुंज रहा था। उधर, सरस्वती पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह, सर्किंल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, बीडीओ मनोज कुमार व सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता क्षेत्र का जायजा लेते रहे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post