बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी के कार्यालय प्रकोष्ठ मे एसडीएम अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बैठक आहूत की गयी। बैठक में उपस्थित सभी थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा पूर्व के अनुभव के आधार पर विधि-व्यवस्था के कुशल संधारण हेतु अपना विचार प्रकट किए। एसडीओ द्वारा सभी के विचारों को सुनने बाद निदेशित किया गया कि सरस्वती पूजा का आयोजन कोविड के गाईड लाईन का पालन करते हुए सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ अपने अपने क्षेत्र मे कड़ी नजर रखेंगे और आसूचना तंत्र को सक्रिय रखते हुए लगातार सूचनाओं का संग्रहण करेंगे। इस क्रम मे उपद्रवियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध द.प्र.स.के धारा 107 तहत कार्रवाई हेतु प्रस्ताव भेजने के लिए निदेशित किया गया। सभी थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी प्रकार की जूलूस नही निकाला जायेगा तथा डीजे वालों को चिन्हित करने का निर्देश सभी पदाधिकारी और एसएचओ को दिया गया। डीजे किसी भी स्थिति में नही बजाया जायेगा यह सभी थानाध्यक्ष को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सर्किंल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचल अधिकारी, ललित कुमार ठाकुर एवं बेनीपट्टी अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments