बेनीपट्टी(मधुबनी)। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तत्वावधान में मवेशियों का ईयर टैगिंग का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। प्रखंड के पशुपालन विभाग के द्वारा कई पंचायत में मवेशीपालकों से संपर्क कर ईयर टैगिंग किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक पूरे प्रखंड में पैंसठ हजार मवेशियों का ईयर टैगिंग हो चुका है। जबकि, एक लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब लक्ष्य को पार करने के लिए विभाग हर पंचायत के किसानों को जागरुक करने के लिए प्रचार वाहन को रवाना किया है। शनिवार की शाम इसका विधिवत् उद्घाटन भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ सुमन कुमार ने किया। उन्होंने प्रचार वाहन को रवाना करने से पूर्व चालक को हर पंचायत के हर गांव पहुंच कर पशुपालकों के बीच प्रचार करने का निर्देश दिया। डॉ कुमार ने बताया कि इस ईयर टैगिंग से पशुपालकों को काफी लाभ होगा। अब विभाग ऐसे ही मवेशी को कोई लाभ देगा, जिसकी टैगिंग हुई होगी। वहीं इससे मवेशी के बीमा के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। टैग हुए मवेशी के खो जाने अथवा चोरी होने पर इसका पता तुरंत लगाया जा सकेगा। इससे मवेशी चोरी की घटना स्वतः खत्म हो जाएगी। वहीं इयर टैग हुए मवेशी का स्वास्थ्य कार्ड मुहैया, ऑॅनलाईन बिक्री समेत कई लाभ मिलेगा। वहीं डॉ कुमार ने कहा कि अब हाट-बाजार में बिना टैग कराए मवेशियों की बिक्री नहीं होगी।