बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के महमदपुर पंचायत के लदौत गांव में सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा में शामिल 251 कन्याओं ने पूजा स्थल से लेकर सरिसब के बछराजा नदी से जल लेकर पुनः पूजा स्थल पर पहुंच कर कलश शोभा यात्रा का समापन किया। कलश शोभा यात्रा का उद्घाटन बेनीपट्टी थाना के एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह व बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। कलश यात्रा में शामिल हुए युवा शक्ति प्रगति पूजा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक ने कहा कि समाज में शांति कायम रखने के लिए पूजा-पाठ किया जाता है। जिस तरह के निर्देश प्रशासन के द्वारा दिए गये है, उसी के अनुसार पूजा करें। डीजे को प्रतिबंधित किया गया है। इस बात का पूजा समिति ख्याल रखे। वहीं उन्होंने समिति के सदस्यों को 2002 से अब तक हुए पूजा को शांतिपूर्वक मनाने पर बधाई का पात्र बताया। वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता घनश्याम ठाकुर ने कहा कि मिथिला की धरती तो वैसे, ही पावन है। जहां हर जगह देवी-देवताओं का वास है। उन्होंने पूजा समिति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि लदौत गांव में शांतिपूर्वक पूजा सराहनीय है। उधर, कलश शोभा यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए नागेन्द्र शर्मा, अमित भंडारी, चंदन कुमार सिंह, मिथिलेश ठाकुर, अखिलेश ठाकुर, कैलाश ठाकुर, धर्मेंद्र दास आदि लोग मुस्तैद दिखे।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments