बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेड़ थाना पुलिस ने लोहा में चाय दुकान में छापेमारी कर 58 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के बिजलपुरा गांव के भरत कामती के रूप में की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरेड़ एसएचओ को लोहा में चाय दुकान में शराब बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी, जहां एसएचओ सूचना मिलते ही दल-बल के साथ स्थल पर पहुंच छापेमारी की। छापेमारी के दौरान चाय दुकान से 58 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्कर को भी दबोच लिया और थाना लायी। अरेड़ एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि कारोबारी इससे पूर्व भी शराब बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुका है। एसएचओ की माने तो इसके खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई कर गुंडा रजिस्टर में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया की जाएगी।