हरलाखी(मधुबनी)। हरलाखी के हरसुवार गांव के संस्कृत उच्च विद्यालय के खेल मैदान में  निशांत स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है। प्रतियोगिता के प्रथम मैच में सिसौनी टीम ने सुखवासी टीम को बड़े अंतराल से मैच में पराजित कर दिया। टॉस जीतकर सुखवासी टीम के कप्तान विकास कुमार ने विपक्षी टीम के कप्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित कर दिया। सपाट मैदान पर सिसौनी ने सुखवासी टीम की खुशी काफूर कर दी। सिसौनी के धाकड़ बल्लेबाज अमित कुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटन मैच में ही शतक ठोक दिया। अमित कुमार ने महज 39 गेंद का सामना करते हुए 140 रन ठोक दिए। सिसौनी टीम ने निर्धारित बीस ओवर में 337 रन बनाकर सुखवासी टीम को बैकफुट पर ला दिया। विशाल स्कोर के आगे खुखवासी टीम महज 165 रनों पर सिमट गयी। आयोजक मंडली ने तूफानी बल्लेबाजी के लिए अमित कुमार को मैन आफ द मैच घोषित किया। इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन उमगांव पीएनबी के शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार व पूर्व पंसस प्रजापति झा ने की। आयोजक टीम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीम शामिल है। मौके पर बिरेन्द्र ठाकुर, सोनकुमार झा, मुकेश झा, मिथिलेश ठाकुर, धीरज ठाकुर, वेदानंद झा व मुन्नू झा सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post