बेनीपट्टी प्रखंड के शिवनगर गांव निवासी युवा साहित्यकार अक्षय आनन्द सन्नी को मैथिली साहित्य महासभा, दिल्ली द्वारा मैसाम युवा सम्मान - 2020 देने की घोषणा की गई है। मैथिली समकालीन साहित्य में प्रमुख नाम बन चुके अक्षय आनन्द सन्नी को यह सम्मान उनकी पहली बाल कविता संग्रह 'ओल कतरा झोल कतरा' के लिए दिया गया है। शिवनगर स्थित निजी शिक्षण संस्थान ज्योत्स्ना आदर्श शिक्षालय के संचालक व व्यवस्थापक अक्षय आनन्द सन्नी मैथिली कविता, गीत एवं गजल के चर्चित नाम हैं। 

वर्ष 2017 में उनकी पहली बाल कविता संग्रह 'ओल कतरा झोल कतरा' प्रकाशित हुई, जो काफी लोकप्रिय रही थी। इस संग्रह पर उन्हें वर्ष 2018 में मैथिली साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा नव हस्ताक्षर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। अक्षय सन्नी की बाल कविताएँ बाल मनोविज्ञान को पकड़ नैतिक शिक्षा, चरित्र निर्माण एवं गतिशीलता पर केंद्रित होती है, जो बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास में सहायक है।

बतातें चलें कि इनकी दूसरी पुस्तक एवं मैथिली की पहली राइम्स संग्रह' आम छू अमरोड़ा छू' भी काफी लोकप्रिय रही है, अक्षय की तीसरी किताब 'औनाइत आखर' प्रकाशाधीन है। इसके अतिरिक्त इनके द्वारा लिखे गए दर्जनों मैथिली गीत लोकप्रिय हैं।

मैथिली साहित्य महासभा दिल्ली से पुरस्कृत होने वाले युवा साहित्यकार अक्षय आनन्द सन्नी को साहित्य समाज ने भी बधाईयाँ दी है। बधाई देने वालों में युवा साहित्यकार मैथिल प्रशांत, कमलेश प्रेमेन्द्र, अवधेश झा, मनोज कामत, दीपनारायण विद्यार्थी, अंशुमान सत्यकेतु, विभूति आनंद, अजित आजाद, दिलीप कुमार झा, आनंद मोहन झा आदि प्रमुख हैं।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post