हरलाखी(मधुबनी)। हरलाखी थाना के उमगांव-साहरघाट एनएच-104 पथ पर दुर्गापट्टी व पिपरौन के बीच दुर्घटना में आशा कार्यकर्ता की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतका पिपरौन गांव के मंजू सिंह बुधवार की देर शाम दुर्गापट्टी गांव से पूजा में शामिल होकर पैदल घर लौट रही थी। जहां अज्ञात वाहन के ठोकर से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो ने जख्मी महिला को इलाज के लिए सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति में मधुबनी रेफर कर दिया। जहां रास्ते में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हरलाखी एसएचओ प्रेमलाल पासवान ने बताया कि परिजन के लिखित आवेदन अभी नहीं आया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।