हरलाखी(मधुबनी)। खिरहर थाना के हिसार गांव के राजेश्वर यादव के घर में चोरी किए जाने की बात सामने आयी है। पीड़ित ने बताया कि उनके पड़ोस में मांगलिक कार्य हो रहा था। घर के सभी सदस्य पड़ोस में गए हुए थे। जबकि, वो एक कमरें में सोये हुए थे। पीड़ित के अनुसार रात एक बजे के आसपास चोर आंगन की दिवार को फांदकर अंदर घुस गया, और बरामदे पर लगा एलसीडी खोला फिर एक कमरे में प्रवेश कर मोबाईल और बक्सा उठाया और निकल गया। पीड़ित ने बताया कि डीजे के आवाज के कारण चोरी का एहसास नहीं हुआ। सुबह जब घर के लोग शादी से लौटे तो आंगन की स्थिति देख चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने बताया कि चोर सामान एवं नगद के अलावे कागजात ले गए। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ के निर्देश पर सहायक अवर निरीक्षक कुलदीप यादव मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। खिरहर एसएचओ अंजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दिया गया है। मामले का जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा।