हरलाखी(मधुबनी)। हरलाखी में निर्माण हो रहे एनएच-104 को जल्द ही अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई शुरु कर दी गई है। प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो आगामी दो दिनों के बाद कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम अशोक कुमार मंडल ने बताया कि उमगांव प्रखंड कार्यालय से लेकर मछली बाजार से आगे तक सभी अतिक्रमण को हटाया जायेगा। एनएच के अतिक्रमणकारियों को चिन्ह्ति कर लिया गया है। एसडीएम की माने तो इसके लिए वाकायदा, सभी को नोटिस भी दिया जा चुका है। लेकिन, नोटिस के बाद भी कोई स्वतः खाली नहीं किया। जिससे निर्माण कार्य बाधित हो रहा है। एसडीएम ने कहा जिन लोगों को संरचना का भुगतान कर दिया गया है, अथवा जिन लोगों का किसी कारण से भुगतान नहीं हो सका है, वैसे सभी लोगों को शीघ्र भुगतान कर दिया जायेगा। मौके पर सीओ सौरभ कुमार, सीआई अमरनाथ झा व अन्य कर्मी मौजूद थे।