बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिस्फी के पतौना ओपी के केरवार गांव के चिमनी मालिक शशि कुमार ने बेनीपट्टी थाना में हथियार के बल पर लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। चिमनी मालिक ने दर्ज कराए केस में बताया है कि 23 फरवरी के साढ़े आठ बजे रात में पहिपुरा में ईंट चिमनी से अपने भाई ओमप्रकाश साह के साथ बाईक से घर लौट रहा था। कोयला का अग्रिम राशि 85 हजार रुपये पास थे। वादी ने बताया कि सलेमपुर गांव पहुंचते ही सात-आठ की संख्या में अपराधियों ने घेरकर गर्दन में पिस्तौल सटा कर रुपये की मांग की। वादी ने बताया कि अपराधियों को रुपये देने से इंकार किया तो पिस्तौल के बट्ट से मारकर जख्मी कर रुपये लूट लिया। वादी ने बताया कि हो-हल्ला पर जब देवेन्द्र साह एवं बलबीर मुखिया आये तो अपराधियों में एक की पहचान मनीष कुमार पाठक के रुप में की। जिसके हाथ में पिस्तौल था। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। उधर, साहरघाट के अजय कुमार भारती ने बेनीपट्टी थाना में बनाठपुर गांव के मोहन साह व सोहन साह के खिलाफ केस दर्ज कराई है। वादी ने बताया कि 22 फरवरी को अपने बाईक से शाम चार बजे साहरघाट जा रहे थे। भगवती स्थान के पीछे नामजद आरोपी बाईक लूट करने का प्रयास किया। बाईक तेजी से लेकर भाग कर एक खेत में छुपकर जान बचाये, जब आरोपी गाड़ी के पास पहुंच खोजबीन करने लगा तो किसी तरह भगवती स्थान पहुंच कर एक चाय दुकान पर पहुंच जान बचाये। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।