बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के ब्रह्मपुरा पंचायत के वार्ड नं-01 में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। उक्त पथ का निर्माण मनरेगा योजना से कराई गयी है। मुखिया अजित पासवान ने पीसीसी निर्माण कार्य का शुभारंभ कर लोगों को मौजूद होकर बेहतर पीसीसी निर्माण कराने में सहयोग देने की बात कही। मुखिया ने स्थानीय लोगों उपस्थित होकर निर्माण कराने के लिए कहा। स्थानीय लोगों ने बताया इस मुहल्ले के बनने के बाद से अब तक सड़क नहीं था। लोग खेत होकर आपात या बारिश के समय रामविलास चौक जा पाते थे। इस मुहल्ले में बाइक भी नहीं प्रवेश योग्य सड़क थी। ऐसे में मुखिया ने उनकी समस्या का निदान के लिए पहल किया। वार्ड न0-01 के सुरेन्द्र पंडित, अरुण पंडित, बाले रॉय, रामचन्द्र रॉय, पितांबर रॉय, बिरेखन साहु, बिल्टू दास, डोमू दास, शंकर महतो, भोला दास ने बताया कि सड़क के अभाव में गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ बीमार लोगों को इलाज के लिए गांव से बाहर ले जाना मुश्किल हो गया था। बारिश के बाद भी खेत मालिक से पूछ कर गांव से बाहर निकल पाते थे। ऐसे में सड़क निर्माण से गांव की मूल समस्या का निदान हो गया। गौरतलब है कि उक्त सड़क से सीधे तौर पर करीब साढ़े चार सौ परिवार को आवाजाही की समस्या खत्म हो गई है। मुखिया अजित पासवान ने बताया कि उक्त पीसीसी का निर्माण मनरेगा योजना के माध्यम से की गई है। मुखिया ने कहा कि ग्राम पंचायत का दायित्व है कि हर पंचायत के लोग आसानी से मुख्य सड़क तक पहुंच सके। इसी से प्रेरित होकर निर्माण कराए है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post