बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के बर्री पंचायत के बाणेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में संचालित सुदामा जलेश्वर उच्च सह प्लस टू विद्यालय के आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए भाजपा के विधायक विनोद नारायण झा ने शिक्षा मंत्री को पत्र भेजा है। विधायक ने पत्र में शिक्षा मंत्री को बताया है कि विद्यालय में नामांकित छात्रों के अनुसार शैक्षणिक कक्ष, लैब, शौचालय एवं चहारदिवारी के निर्माण आवश्यक है। एमएलए ने कि स्कूल प्रभारी के द्वारा इन समस्याओं को लेकर कई बार जिलाधिकारी को अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि, ये क्षेत्र बाढ़ग्रस्त इलाका में है।