बेनीपट्टी(मधुबनी)। एसके चौधरी शिक्षा न्यास के द्वारा संचालित वेदमति भवनाथ चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन चानपुरा में बीएड के नए सत्र का उद्घाटन गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, न्यासी सह उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी व रेलवे विभाग से सेवानिवृत प्रकाश चन्द्र चौधरी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। बीएड के नए सत्र 2021-2022 के लिए नामांकित दो सौ छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन व्यर्थ है। शिक्षा ही एक ऐसी चीज है, जिसका कोई अंत नहीं है। अब आप लोग बीएड का प्रशिक्षण प्राप्त कर जिस क्षेत्र में जायें, क्षेत्र का नाम उज्जवल करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के लिए सबसे अहम अनुशासन है। इसके बिना शिक्षा किसी काम की नहीं होती है। इसलिए, अब आप संयम के साथ शिक्षा को ग्रहण करें। अगर शिक्षक भी बनते है तो देश का भविष्य आपके हाथ होगा, सोचिए, कितना गर्व की बात है। वहीं उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि अब आप लोगों के नए सत्र की शुरुआत होगी। जिसके लिए सभी उत्साहित है। सभी छात्र तय समय पर आये और बेहतर रुप से शिक्षा ग्रहण कर इस कॉलेज का भी नाम रौशन करे। अगर किसी भी छात्र व छात्राएं को दिक्कत हो तो वे सीधे उनसे संपर्क करें। उनके परेशानियों को दूर किया जाएगा। वहीं प्रकाश चन्द्र चौधरी ने छात्र व छात्राओं के शिक्षा ग्रहण से पूर्व मूल बातों की जानकारी दी। इससे पूर्व कॉलेज प्रबंधन के द्वारा एसडीपीओ को पाग-दोपट्टा देकर सम्मानित किया गया। उपरांत विद्या की देवी सरस्वती की तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किए गये। मौके पर केवीके के प्रमुख वैज्ञानिक मंगलानंद झा, लक्ष्मण झा, प्रिंसिपल अमर सिंह गुज्जर, प्रभारी विक्की ठाकुर, शंकर सिंह, राकेश सिंह यादव, नीरज कुमार आदि अभिभावक मौजूद थे।