बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम अशोक कुमार मंडल के अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया। बैठक में सार्वजनिक झंडोतोलन स्थल पर स्कॉउड गाईड के धुन पर परेड कराने के साथ तिरंगा फहराने का निर्णय लिया गया। सार्वजनिक झंडोतोलन स्थल पर राष्ट्रीय गान के लिए प्रोजेक्ट कन्या सह प्लस टू के छात्रों को रखा गया है। जिसका पूरा भार प्रोजेक्ट के प्रधानाध्यापक को दिया गया है। झंडोतोलन के पूर्व के समय को यथावत रखा गया है। सार्वजनिक झंडोतोलन के उपरांत अनुमंडल कार्यालय, एसडीपीओ कार्यालय, ग्रामीण कार्य विभाग, अवर निबंधक कार्यालय, अधिवक्ता संघ भवन, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के कार्यालय, लघु सिंचाई विभाग कार्यालय में झंडोतोलन के उपरांत पीएचसी, शहीद भवन, पुलिस निरीक्षक कार्यालय, बेनीपट्टी थाना में झंडोतोलन के बाद अधिकारी महादलित बस्ती में झंडोतोलन करा मिठाई का वितरण कर सीधे ब्लॉक जाएंगे। जहां प्रमुख के द्वारा झंडोतोलन की जाएगी। गणतंत्र दिवस पर हाईस्कूल के मैदान में प्रशासन एकादश के साथ जनप्रतिनिधि एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में आकर्षक झांकी निकालने वाले को पुरस्कार देने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, बीडीओ मनोज कुमार, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार, बीएओ विजय गुप्ता, मध्य विद्यालय के एचएम श्रीपति झा, डॉ एनसी कॉलेज के प्राचार्य भवानंद झा, सुरसरि चन्द्रमुखी महिला कॉलेज के प्राचार्य कमलेश्वर ठाकुर, दिलीप झा, मनोज कुमार, मो. हारुण समेत कई शिक्षक मौजूद थे।