बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड क्षेत्र के ब्रहमपुरा वार्ड 12 में सीएम सात निश्चय योजना के तहत निर्मित पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुखिया अजित पासवान और वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा किया गया। चतरा आरडब्लूडी सड़क से मुनींद्र झा के घर तक साढ़े चार लाख की लागत से उक्त सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। मुखिया श्री पासवान ने बताया कि उक्त वार्ड में आजादी के बाद से चलने लायक सड़क नही था। जिसके कारण लोगों को परिचालन में काफी परेशानी होती थी। अब सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद से इस वार्ड के लोगों को आवागमन में सहुलियत होगी। शिलान्यास कार्यक्रम में मुखिया के अलावे अभिराम पासवान, रौशन पासवान, मनोज झा, मुनींद्र नारायण झा, राज कुमार झा, शिवलाल पासवान, वार्ड सदस्य भूवन मंडल, पुरूषोतम यादव सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।