बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के नजरा गांव में अल्लामा इकबाल क्रिकेट क्लब नजरा द्वारा आयोजित शार्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बरदाहा और मेघवन के बीच डे नाईट खेला गया। जिसमे बरदाहा ने 5 विकेट से जीत हासिल कर कप पर अपना कब्जा जमा लिया। मौके पर अतिथि के रूप में पूर्व विधायक भावना झा, पूर्व जिला पार्षद राजेश यादव सहित अन्य शामिल हुए। इस दौरान मेघवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 15 ओवर में मात्र 56 रन बना पायी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बरदाहा की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से मैच 9 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर कप पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को कप और पांच हजार रूपए तथा उपविजेता टीम को कप और ढ़ाई हजार नगद से नवाजा गया। बेहतरीन बल्लेबाजी और फील्डिंग के लिये अल्कमा, बेहतरीन गेंदबाजी के लिए अकील, बेहतरीन कैच के लिये ऋषि व पूरे सीरीज में अपने अनुशासन का परिचय देने के लिये रानीपुर टीम के सऊद को बेस्ट टीम कैप्टेन के अवार्ड से सम्मानित किया गया। वही फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच बरदाहा के अकील हुए तो मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मेघवन टीम के मेराज को दिया गया। मौके पर मेघवन पंचायत के सभी प्रतिनिधि व नजरा और असपास के गांव के तमाम सम्मानित लोग मौजूद थे। इस अवसर पर सभी अतिथियों को मिथिला के रीति के अनुसार पाग और रुमाल से स्वागत किया गया।