बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड कार्यालय के मेघदूतम् के सभागार में एसडीएम अशोक कुमार मंडल ने दिव्यांगों की समस्याओं को सुन कर अधिकारियों को समस्याओं के निष्पादन के निर्देश दिए। दिव्यांगों के द्वारा आवास योजना, आधार कार्ड, पेंशन, दिव्यांग प्रमाणपत्र और खाद्यान्न से संबंधित सहित अन्य समस्याओं से एसडीएम को अवगत कराया गया। जहां एसडीएम ने बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों को सभी दिव्यांगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए निष्पादन का निर्देश दिया। समस्या को सुनने के बाद एसडीएम, बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने करीब चार दर्जन दिव्यांगों के बीच कंबल का वितरण भी किया। एसडीएम अशोक कुमार मंडल ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में दिव्यांगों की समस्या को सुना गया है। किसी ने आवास आवास समस्या के बारे में बताया तो किसी ने आधार कार्ड और दिव्यांगता प्रमाणपत्र की समस्या से अवगत कराया। जिनका जो भी समस्या था, संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया। मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, बीएओ विजय गुप्ता, पीएचसी प्रभारी डा. एसएन झा, बीसीओ संजीत कुमार, एमओ इंद्रजीत कुमार, आवास पर्यवेक्षक रजनीश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद थे।